
मकर संक्रांति पर रोटरी क्लब के तत्वाधान मे डीएम व एसपी ने किया कम्बल वितरण,कंदील उड़कार जनपदवासियों को दी खिचड़ी पर्व की शुभकामनाएं
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर कंदील उड़ाकर मकर सक्रांति की बधाई जनपदवासियों को प्रेषित की गई। इससे पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोटरी क्लब के तत्वावधान में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की तीनदिवसीय मकर संक्रांति मेले का आज मुख्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कैम्प की व्यवस्था की गई थी। एण्टी लार्वा व फागिंग छिडकाव, अस्थायी प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सी०सी०टी०वी० कैमरा लगवाया गया था। साथ ही ड्रोन के माध्यम से मेले की लगातार निगरानी सुनिश्चित की गई थी। एलईडी के माध्यम से पूजन का सीधा प्रसारण, सभी पी०ए० सिस्टम पर मंद स्वर में भजन का वादन भी इस दौरान सुनिश्चित किया गया था। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में पुलिस सहित सभी विभागों ने अपना सहयोग दिया। उन्होंने जनता को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल